16 जून से प्रदेश में शुरू होगा शाला प्रवेश उत्सव, शिक्षा विभाग ने तैयारियों के लिए जारी किए निर्देश

रायपुर। राज्य में 16 जून से शुरू हो रहे नए शैक्षणिक सत्र की तैयारियों को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग ने कमर कस ली है। इस सिलसिले में सभी कलेक्टरों, मिशन संचालकों और जिला शिक्षा अधिकारियों को शाला प्रवेश उत्सव की व्यापक तैयारियों को लेकर निर्देश जारी किए गए हैं।

विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, राज्य में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 प्रभावी रूप से लागू कर दी गई है। सरकार की मंशा है कि विद्यार्थियों को स्वच्छ, सुंदर और गुणवत्तापूर्ण शैक्षिक वातावरण मिले। इसी उद्देश्य से 16 जून से प्रदेशभर में शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया जाएगा।

साफ-सफाई और मरम्मत के निर्देश

शिक्षण कार्य शुरू होने से पहले सभी स्कूल भवनों, परिसर और कक्षाओं की साफ-सफाई तथा आवश्यक मरम्मत कार्य 10 जून तक पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, विद्यालय परिसर को आकर्षक और प्रिंट-रिच वातावरण से युक्त बनाने के लिए भी कहा गया है।

प्रचार-प्रसार पर विशेष जोर

प्रवेश उत्सव को जन-सामान्य तक पहुँचाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार की योजना बनाई गई है। बैनर-पोस्टर लगाने, रैली निकालने और शहरी वार्डों व गांवों में मुनादी कराने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा, स्थानीय जनप्रतिनिधियों, पालकों और शाला विकास समिति के सदस्यों को आयोजन में विशेष रूप से आमंत्रित करने की बात कही गई है।

सभी स्तरों पर उत्सव का आयोजन

शाला स्तर से लेकर संकुल, ब्लॉक और जिला स्तर तक शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया जाएगा, जिससे सत्र की शुरुआत से ही शिक्षण-अधिगम की प्रक्रिया प्रभावी ढंग से शुरू हो सके।

विद्यार्थियों की सूची और उपस्थिति पंजी संधारण

आदेश में कक्षा पहली में प्रवेश के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों से बच्चों की सूची प्राप्त कर समय पर नामांकन की प्रक्रिया पूरी करने को कहा गया है। साथ ही विद्यार्थियों की उपस्थिति पंजी पहले से ही संधारित करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

You May Also Like

More From Author