गौरेला। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. अजीत जोगी की पुण्यतिथि पर आज उनके बेटे अमित जोगी ने गौरेला में सद्भावना रैली निकाली। यह रैली जोगी निवास से शुरू होकर अजीत जोगी की समाधि स्थल तक पहुंची। रैली में रेणु जोगी, ऋचा जोगी समेत बड़ी संख्या में समर्थक शामिल हुए। इस दौरान अमित जोगी ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए 30 दिन का अल्टीमेटम भी दिया।
मूर्ति हटाने पर बवाल
अमित जोगी ने आरोप लगाया कि उनके पिता स्व. अजीत जोगी की जो मूर्ति नगरपालिका क्षेत्र में लगाई गई थी, उसे अवैध रूप से हटा दिया गया। उन्होंने मांग की कि वही मूर्ति, उसी स्थान पर फिर से सम्मानपूर्वक स्थापित की जाए। साथ ही, उन्होंने CCTV फुटेज का हवाला देते हुए कहा कि आरोपियों को मूर्ति लाते हुए कैमरे में देखा जा सकता है।
7 दिन में गिरफ्तारी, 30 दिन में मूर्ति स्थापना की मांग
अमित जोगी ने दो अल्टीमेटम दिए:
- 7 दिन में आरोपियों की गिरफ्तारी
- 30 दिन में मूर्ति की पुनः स्थापना
उन्होंने चेतावनी दी, “आज हमारा आंदोलन शांतिपूर्ण है, लेकिन अगर तय समय में मांगें नहीं मानी गईं, तो हम उग्र आंदोलन करेंगे।”
प्रशासन अलर्ट
रैली और प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन ने पूरे शहर में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की थी। SDM पेंड्रारोड ऋचा चंद्रकार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल कलेक्टर कार्यालय तक तैनात रहा। जगह-जगह बैरिकेडिंग भी की गई थी।