रायपुर। छत्तीसगढ़ में अब भारतीय शिक्षा बोर्ड, हरिद्वार (उत्तराखंड) की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं भी मान्यता प्राप्त होंगी। माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) रायपुर ने इस संबंध में आज आदेश जारी कर दिया है। इस फैसले के बाद राज्य में मान्य बोर्डों की संख्या बढ़कर चार हो गई है—सीजी बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसई और ओपन स्कूल के साथ अब भारतीय शिक्षा बोर्ड भी शामिल हो गया है।
यह निर्णय माशिमं की पाठ्यचर्या समिति की अनुशंसा और कार्यपालिका समिति की बैठक में लिया गया, जिसमें भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय, स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग, नई दिल्ली द्वारा जारी अधिसूचना और भारतीय विश्वविद्यालय संघ के पत्र को आधार बनाया गया।
अब भारतीय शिक्षा बोर्ड, हरिद्वार की हाईस्कूल (10वीं) और इंटरमीडिएट (12वीं) परीक्षाएं, छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी परीक्षाओं के समकक्ष मानी जाएंगी। इस मान्यता से छात्रों को आगे की पढ़ाई और सरकारी नौकरियों में लाभ मिलेगा।
