बीजापुर (छत्तीसगढ़): अबूझमाड़ में हालिया मुठभेड़ में नक्सली चीफ बशव राजू के मारे जाने के बाद संगठन में नए नेतृत्व को लेकर चर्चाएं तेज हैं। इसी बीच संगठन के महासचिव पद के संभावित दावेदार, सेंट्रल कमेटी मेंबर थिपिरि तिरुपति उर्फ देवजी को लेकर एक भावनात्मक घटनाक्रम सामने आया है। देवजी की पोती सुमा ने अपने दादा को घर लौटने की अपील करते हुए एक भावुक पत्र और वीडियो संदेश जारी किया है, जो तेलगू भाषा में है।
इस संदेश में सुमा ने अपने दादा को संबोधित करते हुए लिखा, “प्रिय दादाजी, आपको मेरा प्रणाम। मुझे आपसे मिलने का बहुत मन करता है लेकिन दुर्भाग्यवश कभी यह अवसर नहीं मिला। जब भी आपके बारे में पढ़ती हूं, गर्व भी होता है और दर्द भी। हाल की घटनाओं ने बहुत दुख पहुंचाया है।”

“परिवार सालों से कर रहा है इंतजार”
सुमा ने अपने दादा से भावनात्मक आग्रह करते हुए कहा, “आप कैसे हैं दादाजी? कृपया अब घर लौट आइए। परिवार के सदस्य वर्षों से आपकी राह देख रहे हैं। आपने बहुत कुछ सहा और हासिल किया है। अब समय है कि आप अपने अपनों के बीच लौट आएं।”
सुरक्षाबलों के ऑपरेशन पर उठाए सवाल
सुमा ने अपने संदेश में ‘ऑपरेशन कगार’ पर सवाल उठाते हुए कहा कि, “पाकिस्तान और बांग्लादेश से घुसपैठ करने वालों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं होती? सिर्फ माओवादियों पर ही क्यों अत्यधिक बल प्रयोग होता है?” उन्होंने माओवादियों की ‘निर्मम हत्या’ और ‘मिठाई बांटने’ जैसी घटनाओं पर भी दुख जताया।
भावुक अपील के साथ संदेश का अंत
पत्र के अंत में सुमा ने लिखा, “हमारा दरवाज़ा आज भी आपके लिए खुला है। पूरा परिवार आपको प्यार से आमंत्रित कर रहा है। कृपया लौट आइए दादा जी।”