भिलाई। ऑपरेशन सिंदूर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ फेसबुक पर की गई अभद्र टिप्पणी के मामले में कांग्रेस नेता बृजमोहन सिंह को पुलिस ने देर रात गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला तब सामने आया जब 10 मई को सोशल मीडिया पर बृजमोहन सिंह की एक पोस्ट वायरल हुई, जिसमें उन्होंने पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया था।
भाजपा नेताओं ने इस पोस्ट पर कड़ी आपत्ति जताते हुए वैशाली नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। भाजपा नेता शारदा गुप्ता के नेतृत्व में तीन अलग-अलग स्थानों पर शिकायतें दी गईं। पुलिस ने शिकायतों के आधार पर एफआईआर दर्ज कर, गैर-जमानती धाराओं में मामला बनाते हुए बृजमोहन सिंह को हिरासत में लिया।
बताया जा रहा है कि बृजमोहन सिंह ने एक व्यक्ति ईश्वर दुबे की पोस्ट पर कमेंट करते हुए भी प्रधानमंत्री के प्रति अशोभनीय टिप्पणियां की थीं। साथ ही, उन्होंने 10 मई को खुद के फेसबुक अकाउंट से भी ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी की थी।
गिरफ्तारी की खबर फैलते ही कांग्रेस नेताओं में नाराजगी देखी गई। कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने थाने पहुंचकर गिरफ्तारी का विरोध किया। पूर्व विधायक अरुण वोरा भी मौके पर पहुंचे। लेकिन पुलिस ने कानून व्यवस्था बनाए रखते हुए कार्रवाई की और बढ़ती भीड़ को देखते हुए बृजमोहन सिंह को दूसरे थाने स्थानांतरित कर दिया गया।