VIP रोड पर प्रॉपर्टी डीलर से मारपीट: रोहित तोमर के घर दबिश, कैश-पिस्टल-BMW जब्त, आरोपी फरार”

रायपुर। राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में प्रॉपर्टी डीलर दशमीत चावला उर्फ निक्की के साथ मारपीट के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। इस हाई प्रोफाइल केस में 25 सदस्यीय क्राइम ब्रांच की टीम ने हिस्ट्रीशीटर रोहित तोमर के घर पर दबिश दी, जहां से लाखों रुपए नकद, सोना, डिजिटल साक्ष्य, हथियार, जमीन के दस्तावेज और महंगी गाड़ियां जब्त की गई हैं। बावजूद इसके, आरोपी रोहित तोमर और उसका भाई वीरेंद्र अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।

पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर तेलीबांधा थाने में एफआईआर दर्ज कर, कोर्ट से सर्च वॉरंट लेकर दबिश दी थी। करीब 15 घंटे तक चली इस कार्रवाई में पुलिस को रोहित तोमर के ठिकाने से पिस्टल, कारतूस, जमीन से जुड़े कागजात, एक थार और बीएमडब्ल्यू कार सहित कई अहम सबूत मिले हैं। फिलहाल आरोपियों के सुराग के लिए उनके परिजनों से थाने में पूछताछ की जा रही है।

घटना 31 मई की रात की है जब प्रॉपर्टी डीलर दशमीत चावला अपने दोस्त हरीश बेलानी के साथ LOD रेस्टोरेंट गया था। रात करीब 12:15 बजे जब वह बाहर निकला, तब रोहित तोमर ने पुरानी रंजिश के चलते गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी। पीड़ित का आरोप है कि रोहित ने उस पर डंडे से हमला करने की कोशिश की, लेकिन रेस्टोरेंट के बाउंसरों ने बीच-बचाव किया। इसके बावजूद रोहित के साथ मौजूद प्राइवेट बाउंसरों ने दशमीत को पकड़कर पीटा, जिससे उसके चेहरे और कंधे पर गंभीर चोटें आईं।

इतना ही नहीं, जब पीड़ित ने अपने बड़े भाई दलजीत चावला को घटना की जानकारी दी, तो रोहित ने उन्हें भी फोन पर गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी।

You May Also Like

More From Author