कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से भाजपा नेता नटवरलाल शर्मा की दबंगई का एक वीडियो सामने आया है, जिसने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है। आरोप है कि शर्मा ने कुदमुरा पंचायत की महिला पंच गीता यादव को रेत लेने से रोका, गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। करतला थाने में उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
नदी से रेत लेने गई महिला पंच को मिली धमकी
घटना 6 जून की बताई जा रही है। पंच गीता यादव घरेलू कार्य के लिए रेत लेने मांड नदी गई थीं। वहां मौजूद भाजपा नेता नटवरलाल शर्मा ने उन्हें रेत देने से इनकार करते हुए कथित रूप से कहा, “यह मेरी खदान है, मैं जिसे चाहूं रेत दूंगा। छोटी गाड़ी को रेत नहीं दूंगा।” जब गीता यादव ने इसका विरोध किया, तो शर्मा ने उन्हें अपशब्द कहे और जान से मारने की धमकी दी।
8 जून को थाने में दर्ज कराई शिकायत
घटना के बाद गीता यादव अपने घर लौटीं और परिवार से चर्चा के बाद 8 जून को करतला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। FIR में नटवरलाल शर्मा पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 296 और 351(3) के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
घटनास्थल पर मौजूद थे कई चश्मदीद
पीड़िता के अनुसार, घटना के समय मौके पर संजू लहरे, द्वारका राठिया, एक नगर सैनिक और कई गांववाले मौजूद थे, जिन्होंने पूरे घटनाक्रम को देखा। पंच ने बताया कि वह इस व्यवहार से बेहद अपमानित महसूस कर रही हैं।
भाजपा नेता का विवादों से पुराना रिश्ता
नटवरलाल शर्मा पहले भी विवादित बयानबाज़ी और बर्ताव के लिए चर्चा में रह चुके हैं। क्षेत्र में उनकी छवि दबंग और विवादास्पद रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब एक निर्वाचित जनप्रतिनिधि के साथ ऐसा व्यवहार किया जा रहा है, तो आम ग्रामीणों की हालत समझी जा सकती है।
खनिज विभाग और पुलिस पर भी उठे सवाल
सूत्रों के अनुसार, कुदमुरा पंचायत में नाम मात्र का रेत घाट संचालन हो रहा है, लेकिन असल में ठेकेदार जैसे प्रभावशाली लोग घाट पर कब्जा कर मनमानी कर रहे हैं। इसके बावजूद न तो खनिज विभाग कार्रवाई करता है और न ही पुलिस—कहा जा रहा है कि रसूखदारों के दबाव में कार्रवाई से बचा जा रहा है।