बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के गुरुर क्षेत्र की शराब दुकान में मिलावटखोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दुर्ग संभागीय उड़नदस्ता टीम ने सोमवार को औचक निरीक्षण कर देशी-विदेशी शराब दुकान में बड़ी गड़बड़ियों का खुलासा किया।
निरीक्षण के दौरान ‘आफ्टर डार्क लक्जरी व्हिस्की’ की बोतलों के होलोग्राम क्षतिग्रस्त पाए गए और ढक्कन भी ढीले मिले। टीम ने थर्मामीटर और हाइड्रोमीटर से जांच की तो शराब में मिलावट की पुष्टि हुई। इस पर दुकान के सभी कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
10 पेटी में से 12 बोतलों में गड़बड़ी
निरीक्षण में दुकान में रखी 10 पेटियों की जांच की गई, जिसमें से 12 बोतलों में मिलावट की पुष्टि हुई। इससे साफ है कि लोगों को नकली शराब परोसी जा रही थी, जो स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक है।
वसूली के आरोप, सिस्टम पर सवाल
शराब दुकान के कर्मचारियों ने प्लेसमेंट कंपनी के इंचार्ज प्रदीप सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि प्रदीप सिंह हर महीने अवैध वसूली करता है और ऐसा न करने पर वेतन से पैसे कटवा लेता है।
कर्मचारियों ने यह भी खुलासा किया कि जिला इंचार्ज भूपेंद्र देशमुख हर महीने 1 से 5 तारीख के बीच दुकान में आकर पैसा वसूलता है और वह यह राशि कंपनी इंचार्ज प्रदीप सिंह तक पहुंचाता है।