रायपुर। रायपुर पुलिस ने तोमर ब्रदर्स की गिरफ्तारी के लिए अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। गुरुवार को पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए कुख्यात हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र तोमर की पत्नी शुभ्रा तोमर को गिरफ्तार कर लिया। शुभ्रा के खिलाफ संगठित अपराध से जुड़ी धाराओं के तहत पुरानी बस्ती थाने में एफआईआर दर्ज है।
हालांकि, वीरेंद्र और रोहित तोमर अब भी फरार हैं, लेकिन पुलिस की टीमें लगातार उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं। जानकारी के अनुसार, इन दोनों भाइयों पर कर्जा एक्ट, ब्लैकमेलिंग और संगठित आपराधिक गतिविधियों के तीन से अधिक मामले दर्ज हैं।
गुरुवार को एक मीडियाकर्मी के साथ दुर्व्यवहार की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए फिर से छापेमारी की, जिसमें शुभ्रा तोमर की गिरफ्तारी हुई।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम) संदीप मित्तल ने बताया कि तोमर ब्रदर्स के खिलाफ पहले से आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं और आज मीडियाकर्मी के साथ हुए दुर्व्यवहार की सूचना के बाद टीम ने उनके ठिकानों पर छापेमारी की। इसी दौरान शुभ्रा तोमर को हिरासत में लिया गया।