रायगढ़। शहर के जेल पारा से सटे इलाकों में प्रस्तावित मरीन ड्राइव निर्माण को लेकर भारी विरोध खड़ा हो गया है। शुक्रवार देर रात सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग सड़क पर उतर आए और कलेक्टर बंगले का घेराव कर अपना आक्रोश जताया। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि उन्हें बिना किसी पूर्व सूचना के बेघर करने की साजिश रची जा रही है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि वे सालों से इस इलाके में बसे हुए हैं, लेकिन अब प्रशासन मरीन ड्राइव परियोजना के नाम पर उनके घरों को तोड़ने की तैयारी कर रहा है। नगर निगम की ओर से हाल ही में मिले नोटिस से आक्रोशित लोगों ने विरोध का बिगुल फूंक दिया है। जानकारी के अनुसार, बढ़ते ट्रैफिक को ध्यान में रखते हुए नया शनि मंदिर से जेल पारा होते हुए जूट मिल के पीछे स्थित छठ पूजा स्थल तक मरीन ड्राइव बनाया जाना प्रस्तावित है, जिसकी जद में करीब 100 से ज्यादा मकान आ रहे हैं।
जैसे ही विरोध प्रदर्शन तेज हुआ, पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड में आ गया। रात में ही भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया ताकि स्थिति नियंत्रण में बनी रहे। मौके पर पहुंचे रायगढ़ एसडीएम महेश शर्मा ने प्रदर्शनकारियों को शांत करने और बातचीत के जरिए हल निकालने की कोशिश की। फिलहाल प्रशासन और स्थानीय निवासियों के बीच टकराव की स्थिति बनी हुई है।