नशे में धुत शिक्षा विभाग के अफसर का वीडियो वायरल, शिक्षकों और पुलिस से की बदसलूकी

रायपुर। शिक्षा विभाग के सहायक संचालक मुकेश मिश्रा एक बार फिर विवादों में हैं। ड्यूटी के दौरान नशे की हालत में नजर आए मिश्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में वह न सिर्फ शिक्षकों और पुलिसकर्मियों से अभद्र भाषा में बात कर रहे हैं, बल्कि खुलेआम यह भी कह रहे हैं कि “15 दिन में सस्पेंड होकर फिर लौट आऊंगा।”

इस व्यवहार से आक्रोशित शिक्षक साझा मंच ने संयुक्त संचालक को शिकायत सौंपते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए संयुक्त संचालक ने तत्काल जांच के आदेश जारी किए हैं और तीन दिन के भीतर जांच रिपोर्ट पेश करने को कहा है।

You May Also Like

More From Author