मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में आज शाम 5 बजे नया रायपुर स्थित मंत्रालय में साय कैबिनेट की अहम बैठक होगी। 3 जनवरी के बाद से यह तीसरी और इस सरकार की पांचवीं कैबिनेट बैठक होगी।
पिछले मीटिंग में सीएम ने सभी मंत्रियों और अफसरों को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को राज्य स्तर पर भव्य तरीके से मनाये जाने के निर्देश दिए थे लिहाजा आज मंत्रियों के बीच इसी निर्णय पर चर्चा हो सकती हैं।
इसके अलावा बताया जा रहा है कि बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए विभागीय बजटों पर चर्चा होनी है। इसके साथ ही सरकार मोदी की गारंटी वाली कुछ योजनाओं को शुरू करने की तारीख पर निर्णय ले सकती है। सूत्रों के अनुसार 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम लला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर भी सरकार कोई फैसला कर सकती है।
इसके अलावा मोदी की गारंटी के तहत महतारी वंदन योजना और धान की खरीद जैसे विषयों पर भी सीएम मंत्रणा कर सकते हैं।