रायपुर कलेक्टर ने खुद चलाई ई-रिक्शा, ट्रैफिक जागरूकता के लिए शुरू हुई EV पेट्रोलिंग सेवा

रायपुर। गुरुवार को रायपुर कलेक्टोरेट में कुछ अलग ही दृश्य देखने को मिला। आमतौर पर फाइलों में व्यस्त रहने वाले कलेक्टर गौरव कुमार इस बार ई-रिक्शा की ड्राइविंग सीट पर नजर आए। मौका था – राजधानी में ट्रैफिक नियमों को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए शुरू की गई EV ट्रैफिक पेट्रोलिंग सेवा का शुभारंभ।

छत्तीसगढ़ की ईवी 3-व्हीलर निर्माता कंपनी जीके इलेक्ट्रिक के सहयोग से तैयार किए गए इन पेट्रोलिंग वाहनों को खासतौर पर संकरी गलियों तक ट्रैफिक नियमों का प्रचार-प्रसार और निगरानी करने के उद्देश्य से तैयार किया गया है। इन वाहनों में सचित्र स्लोगन और पीए सिस्टम के माध्यम से नियमों की जानकारी प्रसारित की जाएगी।

इस पहल का शुभारंभ कलेक्टर गौरव कुमार और एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने संयुक्त रूप से कलेक्टर परिसर से हरी झंडी दिखाकर किया। इस दौरान कलेक्टर गौरव कुमार ने खुद ई-रिक्शा चलाकर आम लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। एसएसपी डॉ. सिंह ने भी वाहन चालकों से ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक रहने का आग्रह किया।

रायपुर पुलिस पहले से ही स्कूल, कॉलेज, औद्योगिक क्षेत्रों में जाकर यातायात नियमों के प्रचार-प्रसार के लिए जनजागरूकता अभियान चला रही है। अब इस नई EV ट्रैफिक पेट्रोलिंग सेवा के माध्यम से यह जागरूकता शहर की गलियों तक भी पहुंचेगी।

इस अवसर पर जीके इलेक्ट्रिक ग्रुप के डायरेक्टर पुनीत परवानी और अमर परवानी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) डॉ. प्रशांत शुक्ला, उप पुलिस अधीक्षक सतीश कुमार ठाकुर, गुरजीत सिंह और तेलीबांधा ट्रैफिक थाना प्रभारी निरीक्षक विशाल कुजूर भी उपस्थित रहे।

You May Also Like

More From Author