छत्तीसगढ़ में मानसून सक्रिय: अगले 48 घंटे भारी, मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून की सक्रियता के चलते प्रदेशभर में बारिश और तेज हवाओं ने गर्मी से राहत दिलाई है। बीते 24 घंटों में कई जिलों में मध्यम से भारी वर्षा दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि अगले 48 घंटों में प्रदेश में बारिश की तीव्रता और बढ़ सकती है, साथ ही कुछ स्थानों पर भारी बारिश और वज्रपात की आशंका जताई गई है।

जांजगीर और बलौदाबाजार में भारी बारिश

बीते दिन जांजगीर-चांपा और बलौदाबाजार जिलों के कुछ हिस्सों में भारी बारिश दर्ज की गई, जबकि अन्य क्षेत्रों में मध्यम वर्षा का दौर जारी रहा।

मौसमी सिस्टम की स्थिति

वर्तमान में दक्षिण-पश्चिम बांग्लादेश और उससे सटे पश्चिम बंगाल के गंगीय क्षेत्रों पर ऊपरी हवा का चक्रवाती घेरा बना हुआ है, जो औसतन 7.6 किमी की ऊंचाई तक सक्रिय है। इसके चलते उत्तर-पश्चिम दिशा में बंगाल की खाड़ी, तटीय बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है, जो आगे गंगीय पश्चिम बंगाल, उत्तरी ओडिशा और झारखंड की ओर बढ़ेगा।

साथ ही, पूर्व-पश्चिम द्रोणिका झारखंड से होकर उत्तर छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश तक फैली हुई है, जिससे प्रदेश में बारिश की संभावना बनी हुई है।

कहां-कहां हो सकती है भारी बारिश

छत्तीसगढ़ के अनेक स्थानों पर आज हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। वहीं कुछ इलाकों में तेज मेघगर्जन और वज्रपात के साथ भारी वर्षा की संभावना है। नागरिकों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

रायपुर का आज का मौसम

राजधानी रायपुर में आज, 29 जून को आकाश सामान्यतः मेघमय रहने की संभावना है।

  • अधिकतम तापमान: लगभग 30 डिग्री सेल्सियस
  • न्यूनतम तापमान: करीब 23 डिग्री सेल्सियस

You May Also Like

More From Author