मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलों के बीच सीएम विष्णुदेव साय ने राज्यपाल से की मुलाक़ात

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज शाम राजभवन पहुंचकर राज्यपाल रमेन डेका से शिष्टाचार भेंट की। जानकारी के अनुसार, राज्यपाल जुलाई के पहले सप्ताह में विदेश दौरे पर जा रहे हैं, इसी सिलसिले में यह मुलाकात हुई। हालांकि, इस भेंट को लेकर सियासी गलियारों में फिर से मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज हो गई हैं।

साय सरकार में इस समय दो मंत्रियों के पद खाली हैं, और यदि हरियाणा फार्मूला लागू किया गया तो एक और मंत्री को जगह मिल सकती है। ऐसे में कुल तीन नए चेहरे मंत्रिमंडल में शामिल किए जा सकते हैं। सूत्रों की मानें तो मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर अब ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

हालांकि, मुख्यमंत्री और राज्यपाल के बीच हुई इस मुलाकात में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। फिर भी सत्ता और संगठन के स्तर पर फेरबदल की चर्चाएं तेज हो गई हैं।

गौरतलब है कि जब भी मुख्यमंत्री राज्यपाल से मुलाकात करते हैं, राजनीतिक हलकों में संभावित मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चाओं का दौर शुरू हो जाता है। अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में भाजपा सरकार कोई बड़ा फैसला लेती है या नहीं।

You May Also Like

More From Author