गरियाबंद। छुरा थाना क्षेत्र के अकलवारा हायर सेकंडरी स्कूल में मंगलवार को उस समय हंगामे की स्थिति बन गई, जब छात्राओं और उनके अभिभावकों ने स्कूल गेट पर ताला जड़कर प्रिंसिपल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि स्कूल के प्रिंसिपल ने परीक्षा परिणामों में जानबूझकर हेराफेरी कर कई छात्रों को फेल कर दिया, साथ ही छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार और मानसिक प्रताड़ना भी की।
छात्राओं ने बताया कि इस मामले की शिकायत पहले ही जिला शिक्षा अधिकारी को दी गई थी, जिसके बाद जांच कमेटी गठित की गई। जांच में आरोपों की पुष्टि भी हो चुकी है, बावजूद इसके अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। इससे आक्रोशित छात्राएं और उनके पालक अब स्कूल के बाहर मोर्चा संभाले बैठे हैं।
शाला विकास समिति के अध्यक्ष उदित सेन ने प्रशासन की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए कहा, “शुरू से ही परिणामों में गड़बड़ी और छात्राओं से दुर्व्यवहार की शिकायत की जा रही थी, लेकिन प्रशासन ने अब तक कोई सख्त कदम नहीं उठाया।”
छात्रा इसिका दत्ता और वासनी यादव ने बताया कि शिकायत के बाद उन्हें बार-बार प्रताड़ित करने की कोशिश की गई। वहीं एक पालक राजकुमार ने कहा, “यह मामला बच्चों के मानसिक और शैक्षणिक भविष्य से जुड़ा हुआ है। प्रशासन को तुरंत सख्त कदम उठाना चाहिए था। जब तक कार्रवाई नहीं होती, प्रदर्शन जारी रहेगा।”
प्रशासन की प्रतिक्रिया:
जानकारी मिलते ही बीईओ के.एल. मतावले मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे अपनी मांगों पर अड़े रहे। मतावले ने कहा, “प्रारंभिक जांच में आरोप सही पाए गए हैं, रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी गई है। आगे की कार्रवाई उनके निर्देशानुसार की जाएगी।”
डीईओ ए.के. सारस्वत ने बताया कि आरोपी प्रिंसिपल को तत्काल प्रभाव से पद से हटा दिया गया है। “पहली जांच में उन्होंने सहयोग नहीं किया था, इसलिए दूसरी जांच का आदेश दिया गया है, जो सोमवार तक पूरी हो जाएगी। इसके बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।”