मोहला। छत्तीसगढ़ में खाद की किल्लत और सड़क-पुल निर्माण में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोहला में जमकर प्रदर्शन किया और स्टेट हाइवे पर करीब डेढ़ घंटे तक चक्काजाम किया। प्रदर्शन की अगुवाई विधायक इंद्रशाह मंडावी ने की।
चक्काजाम के दौरान भाजपा नेताओं पर तीखा हमला बोलते हुए इंद्रशाह मंडावी ने कहा, “चाहे भावना बोहरा हो या कोई और, इन नेताओं को जनता की समस्याओं से कोई मतलब नहीं है। इनका ध्यान केवल हीरो-हीरोइन बनने और सोशल मीडिया पर रील बनाने में है।”
उन्होंने भाजपा के मैनपाट प्रशिक्षण शिविर को लेकर भी निशाना साधा और कहा, “एक तरफ किसान खाद के लिए परेशान हैं, वहीं भाजपा नेता मैनपाट में डांस और मौज-मस्ती कर रहे हैं। इसका जवाब जनता आने वाले चुनाव में जरूर देगी।”
इंद्रशाह मंडावी ने चेतावनी दी कि अगर 15 दिन में किसानों को खाद नहीं मिला, तो कांग्रेस दोबारा चक्काजाम करेगी, “भले ही टीआई साहब हमें जेल क्यों न भेज दें।”
प्रदर्शन के बाद कांग्रेस प्रतिनिधियों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने खाद-बीज की आपूर्ति दुरुस्त करने और निर्माण कार्यों में फैले भ्रष्टाचार की जांच की मांग की। ज्ञापन सौंपने के साथ ही चक्काजाम समाप्त किया गया।