व्यापम सब इंजीनियर परीक्षा में ‘हाईटेक मुन्नाभाई’, दो युवतियां नकल करते पकड़ी गईं

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ व्यापम की सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा में हाईटेक नकल का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यह घटना सरकंडा स्थित रामदुलारे शासकीय स्वामी आत्मानंद स्कूल परीक्षा केंद्र की है, जहां दो युवतियां अत्याधुनिक इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की मदद से नकल कर रही थीं। स्थानीय लोगों की सतर्कता से यह साजिश पकड़ी गई और दोनों युवतियों को पुलिस के हवाले कर दिया गया।

सूत्रों के मुताबिक, एक युवती परीक्षा केंद्र के बाहर एक ऑटो में बैठी थी और अंदर परीक्षा दे रही अपनी सहेली को हाईटेक डिवाइसेस के जरिए उत्तर भेज रही थी। युवती की संदिग्ध गतिविधियों पर एक ऑटो चालक को शक हुआ, जिसने इसकी सूचना एक एनएसयूआई नेता को दी। नेता जब अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचा तो उन्होंने देखा कि युवती लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की मदद से नकल करा रही थी।

मौके पर जांच करने पर यह भी खुलासा हुआ कि परीक्षा हॉल में बैठी दूसरी युवती उससे जुड़ी हुई है। पुलिस ने दोनों से पूछताछ की और उनके पास से लैपटॉप, माइक्रो डिवाइसेस और अन्य एडवांस नकल उपकरण जब्त कर लिए हैं।

पूरी घटना का वीडियो भी युवकों द्वारा बना लिया गया है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सरकंडा पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और दोनों युवतियों से पूछताछ जारी है। यह मामला एक बार फिर परीक्षा व्यवस्था और सुरक्षा पर सवाल खड़े कर रहा है।

You May Also Like

More From Author