रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजनीति में बड़ा फेरबदल सामने आया है। शिवसेना महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष और उनकी पूरी टीम ने आज कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया। यह राजनीतिक परिवर्तन राजधानी रायपुर के राजीव भवन स्थित कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान हुआ।
इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने सभी नवप्रवेशी नेताओं का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया और उन्हें पार्टी की विचारधारा और संगठनात्मक कार्यशैली से जुड़ने की शुभकामनाएं दीं।
दीपक बैज ने कहा,
“शिवसेना महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष और उनकी टीम का कांग्रेस परिवार में स्वागत करना हमारे लिए गौरव की बात है। इससे पार्टी की ताकत, जनसंपर्क और महिला शक्ति को नया आयाम मिलेगा।“
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस निर्णय के पीछे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी, राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, और पार्टी की नीति, नीयत और विचारधारा से प्रभावित होना मुख्य कारण रहा है।