छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बड़ा फेरबदल: 33 जिलों के लिए प्रभारियों की नियुक्ति

रायपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के निर्देश के बाद छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी में संगठनात्मक स्तर पर बड़ा बदलाव किया गया है। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने राज्य के सभी 33 जिलों के लिए जिला प्रभारियों की नियुक्ति कर दी है। इन नियुक्तियों का उद्देश्य मंडल और सेक्टर कमेटियों का पुनर्गठन सुनिश्चित करना है।

नई लिस्ट के अनुसार, पूर्व मंत्री शिव डहरिया को रायपुर शहर और ग्रामीण का प्रभारी बनाया गया है। वहीं, मोहम्मद अकबर को बलौदा बाजार, रविंद्र चौबे को दुर्ग-भिलाई, उमेश पटेल को बिलासपुर और मोहन मरकाम को जगदलपुर का जिला प्रभारी नियुक्त किया गया है।

जिला प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने जिलों में जिला कार्यकारिणी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी और मोर्चा संगठनों के जिला अध्यक्षों के साथ बैठक कर मंडल और सेक्टर कमेटियों का गठन करें। इस प्रक्रिया में सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक और वरिष्ठ नेताओं की सलाह लेना अनिवार्य होगा। ब्लॉक प्रभारी पूरे प्रक्रिया की मॉनिटरिंग करेंगे और समयसीमा के भीतर गठन की प्रगति की नियमित रिपोर्टिंग भी जरूरी होगी।

आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि उदयपुर में हुए नवसंकल्प शिविर में पारित प्रस्तावों के तहत इन कमेटियों में अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक और महिलाओं को समुचित प्रतिनिधित्व दिया जाना चाहिए। इसके अलावा प्रत्येक कमेटी में 50 वर्ष से अधिक और 50 वर्ष से कम आयु वर्ग के कम से कम एक-एक व्यक्ति को शामिल करना अनिवार्य होगा।

सभी जिलों में मंडल कमेटियों के गठन की अंतिम तिथि 31 जुलाई तय की गई है।

देखें आदेश की कॉपी

You May Also Like

More From Author