ED की छापेमारी पर भूपेश बघेल का बयान – “भूपेश न टूटेगा, न झुकेगा”

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भूपेश बघेल के रायपुर स्थित आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार सुबह बड़ी कार्रवाई करते हुए छापेमारी की। यह छापेमारी कथित शराब घोटाले की जांच के तहत की गई है। कार्रवाई की जानकारी मिलते ही कांग्रेस समर्थकों की भारी भीड़ बघेल के निवास के बाहर जुटने लगी।

बताया जा रहा है कि ईडी की 8 सदस्यीय टीम ने बघेल के घर में दाखिल होकर तलाशी शुरू की। टीम के पास मनी लॉन्ड्रिंग और अवैध फंड के स्रोतों की जांच से जुड़ी कई जानकारियां हैं, जिसके आधार पर यह छापा मारा गया है।

भूपेश बघेल बोले – “डरने वाला नहीं हूं”

छापेमारी के तुरंत बाद भूपेश बघेल ने एक कड़ा बयान जारी किया। उन्होंने कहा,
“भूपेश बघेल न टूटेगा, न झुकेगा।”
उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार जानबूझकर उन्हें और कांग्रेस पार्टी को डराने की कोशिश कर रही है।

उन्होंने कहा, “पिछली बार मेरे जन्मदिन पर ED आई थी और आज मेरे बेटे का जन्मदिन है, आज फिर ED आ गई है। आज विधानसभा में पेड़ों की कटाई का मुद्दा उठाया जाना था। अपने मालिकों को खुश करने के लिए मोदी और शाह ने ED मेरे घर भेज दी है। हम डरने वाले नहीं हैं, सत्य की लड़ाई लड़ते रहेंगे।”

विपक्ष को निशाना बना रही है सरकार: बघेल

पूर्व मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि आज देश में विपक्षी नेताओं को साजिशन टारगेट किया जा रहा है। उन्होंने कहा, “एक तरफ बिहार में चुनाव आयोग के माध्यम से मतदाताओं का नाम काटा जा रहा है और लोकतंत्र की हत्या की जा रही है। दूसरी तरफ विपक्ष के नेताओं को दबाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है।”

उन्होंने याद दिलाया कि इससे पहले भी ईडी उनके घर पर छापा मार चुकी है और उस वक्त 33 लाख रुपये की बरामदगी हुई थी। “उसके बाद अब एक बार फिर ईडी को भेजा गया है। क्या इसका कोई मतलब है? हम लोग इन एजेंसियों को पूरा सहयोग देंगे, चाहे इनको हम पर विश्वास हो या न हो। हमें संविधान, लोकतंत्र और न्यायपालिका पर पूरा विश्वास है।”

You May Also Like

More From Author