बेटे चैतन्य से मिलने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सपरिवार पहुंचे ईडी कार्यालय, कहा- “बेवजह फंसाया जा रहा है, हम लड़ते रहेंगे”

रायपुर। शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार चैतन्य बघेल से मिलने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार को अपने परिवार के साथ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कार्यालय पहुंचे। बेटे से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने केंद्र सरकार और ईडी पर निशाना साधा और कहा कि उनके बेटे को जानबूझकर फंसाया जा रहा है।

भूपेश बघेल ने कहा, “हम डरने वाले नहीं हैं, ये लड़ाई हम लड़ते रहेंगे।” उन्होंने बताया कि जैसे ही चैतन्य की गिरफ्तारी की खबर सामने आई, सबसे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी और फिर प्रियंका गांधी ने फोन कर उनका हौसला बढ़ाया। उन्होंने बेटे से मुलाकात कर कहा कि अगर आज उसके दादा जीवित होते, तो शायद इस संघर्ष को देखकर गर्व करते, क्योंकि वे भी जीवन भर मुद्दों के लिए जेल जाते रहे हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि कुछ लोगों पर बयान देने के लिए दबाव बनाया जा रहा है कि वे उनके और उनके बेटे का नाम लें, जबकि उनके बयान पहले ही दर्ज किए जा चुके हैं।

गौरतलब है कि शुक्रवार सुबह ईडी ने भूपेश बघेल के भिलाई स्थित आवास पर छापेमारी की थी। इस दौरान चैतन्य बघेल से पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया। कोर्ट में पेशी के बाद उन्हें 5 दिन की ईडी रिमांड पर भेज दिया गया।

ईडी की जांच में यह दावा किया गया है कि चैतन्य बघेल से जुड़ी कुछ कंपनियों को कथित शराब घोटाले से करीब 17 करोड़ रुपये की अवैध आय प्राप्त हुई है। एजेंसी की जांच के अनुसार, कुल घोटाला 1,070 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है। इस घोटाले से राज्य के खजाने को भारी नुकसान हुआ, जबकि शराब सिंडिकेट के लाभार्थियों ने लगभग 3,200 करोड़ रुपये की अवैध कमाई की।

You May Also Like

More From Author