रायपुर। रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (IG) अमरेश कुमार मिश्रा ने रेंज अंतर्गत पांच जिलों के पुलिस अधीक्षकों, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों और अन्य राजपत्रित अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। इस बैठक में प्रदेश में बढ़ते हाई प्रोफाइल नशा तस्करी और साइबर क्राइम को लेकर सख्त चिंता जताई गई और अधिकारियों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए। IG ने साफ किया कि अब NDPS एक्ट के तहत दर्ज मामलों में वरिष्ठ अधिकारी खुद लीड करेंगे और साइबर ठगी पर रेंज स्तर पर समन्वय स्थापित करते हुए ठोस कदम उठाए जाएंगे।
साइबर क्राइम के खिलाफ तकनीकी स्तर पर सख्ती
IG अमरेश मिश्रा ने साइबर अपराधों के बढ़ते मामलों को देखते हुए थाना स्तर पर तकनीकी दक्ष टीम तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि साइबर ठगी में प्रयुक्त मोबाइल नंबरों की ब्लॉकिंग और ट्रेसिंग की जाए, साथ ही ऐसे मामलों में शामिल बैंक खातों को तुरंत फ्रीज कराया जाए। रेंज स्तर पर साइबर अपराधियों पर समन्वित कार्रवाई की योजना भी तैयार की जाएगी।
लंबित प्रकरणों में तेजी से सुधार
बैठक के दौरान IG ने बताया कि वर्ष 2023 के पहले तक लंबित लगभग 2100 प्रकरणों में से 1850 मामलों का निपटारा पिछले छह महीनों में किया जा चुका है, जो एक बड़ी उपलब्धि है। शेष मामलों के जल्द निराकरण और नए कानूनों के तहत दर्ज मामलों की सतत मॉनिटरिंग करने के निर्देश भी दिए गए हैं। IG ने न्यायालय, मेडिकल विभाग और अन्य संस्थानों के साथ समन्वय स्थापित कर गुणवत्तापूर्ण विवेचना करने की आवश्यकता पर जोर दिया।
त्योहारी सीजन में कानून व्यवस्था मजबूत करने पर फोकस
आगामी त्योहारों को देखते हुए कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक ठोस कार्ययोजना तैयार करने पर भी चर्चा की गई। IG ने आर्म्स एक्ट, मारपीट और अन्य अपराधों में संलिप्त व्यक्तियों की पहचान कर उन्हें गुंडा-बदमाश सूची में शामिल करने, NSA, जिला बदर जैसे प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
संवेदनशील क्षेत्रों में बढ़ेगी निगरानी
संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान कर वहां प्रकाश व्यवस्था सुधारने, CCTV कैमरे लगाने और नियमित पेट्रोलिंग सुनिश्चित करने को कहा गया। ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर क्षेत्रीय सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा।
सड़क हादसों पर सख्ती: हेलमेट अनिवार्य
IG ने बैठक में सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता जताते हुए सभी शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वे वाहन चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट का प्रयोग करें। साथ ही यातायात नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए हैं। इसके साथ ही आम जनता के बीच सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता अभियान भी चलाए जाने की बात कही गई।
पुलिसिंग में आएगा बदलाव
IG ने कहा कि अब पुलिसिंग को प्रिडिक्टिव (पूर्वानुमान आधारित) और प्रिवेंटिव (रोकथाम आधारित) बनाया जाएगा। इसका उद्देश्य अपराधों को घटने से पहले ही पहचानना और रोकना है। उन्होंने बैठक में मौजूद सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने जिलों में नियमित समीक्षा करें और बेहतर तालमेल के साथ काम करें।