रायपुर में धर्मांतरण के आरोपों पर बवाल: WRS कॉलोनी में बजरंग दल और विहिप का विरोध, पुलिस बल तैनात

रायपुर। राजधानी रायपुर की WRS कॉलोनी में एक कथित अवैध रूप से निर्मित भवन में चल रही प्रार्थना सभा को लेकर रविवार को माहौल गरमा गया। धर्मांतरण की आशंका जताते हुए बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। हालात को देखते हुए आरपीएफ और रायपुर पुलिस की टीमें मौके पर तैनात की गई हैं ताकि कानून व्यवस्था बनी रहे।

बजरंग दल ने धर्मांतरण की जताई आशंका

बजरंग दल रायपुर महानगर के जिला संयोजक विजेंद्र कुमार वर्मा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि स्थानीय कार्यकर्ताओं को पिछले कुछ दिनों से धर्मांतरण की गतिविधियों की सूचना मिल रही थी। इसी के विरोध में बजरंग दल और विहिप के कार्यकर्ता आज वहां पहुंचे। उन्होंने आरोप लगाया कि मिशनरियों द्वारा अवैध रूप से निर्मित भवन में मासूम हिंदुओं का धर्मांतरण करने के उद्देश्य से प्रार्थना सभाएं आयोजित की जा रही हैं

रेलवे जमीन पर अवैध निर्माण का आरोप

विजेंद्र वर्मा के अनुसार, यह भवन रेलवे की जमीन पर अवैध रूप से बनाया गया है, जिसे पहले भी रेलवे प्रशासन द्वारा तोड़ा जा चुका है। इसके बावजूद फिर से निर्माण कर उसी स्थान पर प्रार्थना सभा चलाई जा रही है, जो संदेह के घेरे में है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बजरंग दल और विहिप कोई तोड़फोड़ नहीं कर रहे हैं, बल्कि यह जिम्मेदारी रेलवे प्रशासन की है कि वह इस अवैध निर्माण को हटाए।

मौके पर भारी पुलिस बल तैनात

स्थिति को तनावपूर्ण होते देख आरपीएफ और स्थानीय पुलिस बल की टीम मौके पर तैनात कर दी गई है। पुलिस स्थिति पर कड़ी निगरानी रख रही है ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना या हिंसा से बचा जा सके। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वे दोनों पक्षों से बातचीत कर रहे हैं और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं

You May Also Like

More From Author