22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के लिए अब कुछ ही दिन बाकी है जिसे लेकर पूरे देश भर में उत्साह का माहोल है वही राजनीति गलियारे की बात करे तो पक्ष विपक्ष दोनों ही राम मंदिर को लेकर एक दूसरे पर तंज कसते नजर आ रहे है। राम मंदिर को लेकर भाजपा हमेशा कांग्रेस को आडे हाथ लेते हुए आरोप लगाते आई है कि राम मंदिर निर्माण में हमेशा कांग्रेस रोड़ा बनते रही है अब मंदिर बन चुका है तो उन्हें जाने में भी तकलीफ होगी.
वही अब मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बयानों का जंग छिड़ा हुआ है। कांग्रेस के राम मंदिर नही जाने पर एक सवाल ये भी उठता है की आखिर 22 तारीख को कांग्रेस के नेता कहा रहेंगे क्या कोई विशेष आयोजन करेंगे।
आपको बता दें की इस प्राण प्रतिष्ठा यानी 22 जनवरी के दिन कांग्रेस भी कई कार्यक्रम करने जा रही है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने बताया की 22 जनवरी श्रीराम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा के दिन प्रदेश के कांग्रेस नेता बड़े पैमाने पर हनुमान चालीसा और सुन्दर कांड का पाठ करेंगे,यह उत्सव जिला स्तर पर होगा और सभी जिलों में हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया जाएगा, इसी तरह चंदखुरी में भी कांग्रेसी सुंदरकांड का महापाठ करेंगे ।
काग्रेस द्वारा आयोजित कार्यक्रम और कार्यकर्ताओ द्वारा हनुमान चालीसा के पाठ किए जाने को लेकर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा की हनुमान चालीसा का पाठ ज़रूर करना चाहिए, भगवान के लिए जो भी करो स्वागत है, इस मेरा कहना है की दर्शन भी करने चाहिए, 22 जनवरी बहुत शुभ दिन है सभी के लिए ,500 वर्षों के बाद यह दिन मिला है ।