बीजापुर: पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में मंगलवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच फिर मुठभेड़ हुई। यह मुठभेड़ गंगालूर थाना क्षेत्र के ग्राम इतावार के पास चल रही है। सुरक्षा बलों ने अब तक एक नक्सली को मार गिराया है और उसका शव बरामद कर लिया है।

DRG और STF ने संभाला मोर्चा

बीजापुर के एसपी डॉ. जितेन्द्र यादव ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि इस ऑपरेशन में डीआरजी (DRG) और एसटीएफ (STF) की संयुक्त टीम मोर्चा संभाल रही है। उन्होंने कहा कि जवान अभी जंगल के अंदर हैं और मुठभेड़ जारी है।

आगे की कार्रवाई

एसपी यादव ने बताया कि मुठभेड़ के बाद क्षेत्र में सघन सर्चिंग की जा रही है।

“फिलहाल एक नक्सली का शव बरामद किया गया है। ऑपरेशन पूरा होने के बाद विस्तृत रिपोर्ट साझा की जाएगी।” — एसपी डॉ. जितेन्द्र यादव

You May Also Like

More From Author