दिल्ली रवाना हुए पीसीसी चीफ दीपक बैज, कहा- संगठन को मजबूत करने की होगी चर्चा; कांग्रेस आज बिजली बिल को लेकर करेगी प्रदर्शन

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज आज सुबह दिल्ली के लिए रवाना हो गए। रवाना होने से पहले रायपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए बैज ने बताया कि वे दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल और प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट से मुलाकात करेंगे। इस दौरान छत्तीसगढ़ के राजनीतिक हालात, संगठन को मजबूत करने की रणनीति और आगे की योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।

बैज ने कहा कि मंडल, सेक्टर और बूथ स्तर पर संगठन को पुनर्गठित करने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी, जिससे आगामी चुनावों में कांग्रेस को मजबूती मिल सके।

बिजली बिल हाफ योजना को लेकर कांग्रेस का प्रदेशव्यापी प्रदर्शन

इधर कांग्रेस पार्टी आज प्रदेशभर में बिजली बिल हाफ योजना में बदलाव के विरोध में बड़ा प्रदर्शन करने जा रही है। सभी जिला मुख्यालयों पर स्थित बिजली दफ्तरों के सामने कांग्रेस कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करेंगे। इस आंदोलन के माध्यम से कांग्रेस की मांग है कि पुरानी 400 यूनिट तक की हाफ बिजली बिल योजना को दोबारा शुरू किया जाए।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने इस मुद्दे पर राज्य की भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा है कि सरकार ने हाफ बिजली बिल योजना की सीमा को समाप्त कर दी है, जिससे आम जनता पर आर्थिक बोझ बढ़ गया है। उन्होंने कहा, “कोयला हमारा, पानी हमारा, जमीन हमारी… और हमें ही महंगे दर पर बिजली दी जा रही है। यह सरासर अन्याय है।”

दीपक बैज ने आगे कहा कि भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण आम लोग परेशान हैं। बिजली दरों में हुई बेतहाशा बढ़ोतरी से जनता त्रस्त है, और हाफ बिल योजना की समाप्ति ने उनकी कमर तोड़ दी है। कांग्रेस इसी अन्याय के खिलाफ आज पूरे प्रदेश में आंदोलन कर रही है।

You May Also Like

More From Author