बिलासपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई हत्या के मामले में लापरवाही बरतने पर बिलासपुर एसएसपी रजनेश सिंह ने कड़ी कार्रवाई की है। एसएसपी ने सहायक उपनिरीक्षक (ASI) गजेंद्र शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर रक्षित केंद्र अटैच कर दिया, वहीं थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक पांडे को लाइन अटैच कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, 5 अगस्त की रात प्रार्थी दीपक साहू ने थाना सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि गणेश रजक ने बेल्ट से उसकी पिटाई की है। मामले की रिपोर्ट दर्ज कर एमएलसी तो कराया गया, लेकिन आगे कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद 8 अगस्त को आरोपी गणेश रजक ने दीपक साहू की चाकू मारकर हत्या कर दी।
एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए ASI गजेंद्र शर्मा पर कर्तव्य में घोर लापरवाही और अनुशासनहीनता का आरोप लगाया। वहीं, थाना प्रभारी विवेक पांडे पर अधीनस्थ स्टाफ पर नियंत्रण न रखने की जिम्मेदारी तय करते हुए उन्हें लाइन अटैच किया गया। एसएसपी ने साफ चेतावनी दी है कि किसी भी अधिकारी या कर्मचारी द्वारा पदीय कर्तव्यों में उदासीनता बरतने पर तुरंत अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
देवेश सिंह को मिला कोतवाली का प्रभार
प्रशासनिक दृष्टिकोण से निरीक्षक देवेश सिंह राठौर को अस्थायी रूप से थाना प्रभारी, सिटी कोतवाली का प्रभार सौंपा गया है। इससे पहले वे तारबाहर, रतनपुर और तखतपुर थानों का प्रभार संभाल चुके हैं।