रायपुर/धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में सोमवार रात दिल दहला देने वाला तिहरा हत्याकांड हुआ। रायपुर के तीन युवकों की मथुराडीह मोड़ स्थित अन्नपूर्णा ढाबे के पास 8 से 10 हमलावरों ने चाकू से बेरहमी से हमला कर हत्या कर दी। घटना में दो अन्य युवक किसी तरह भागकर अपनी जान बचाने में सफल रहे। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अब तक 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और वारदात में इस्तेमाल चाकू समेत हथियार बरामद कर लिए हैं।
मृतकों की पहचान और घटना का कारण
मृतकों की पहचान रायपुर के नहरपारा निवासी नितिन तांडी, सुरेश टांडी और आलोक सिंह के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी शराब के नशे में थे और ढाबे में खाना खाने के बाद पैसों को लेकर विवाद हुआ। इसी दौरान वहां पहुंचे रायपुर के कुछ युवकों से आरोपियों का झगड़ा हो गया। सूत्रों के अनुसार विवाद की शुरुआत आरोपियों में से एक द्वारा बीड़ी मांगने से हुई, जिसके बाद माहौल बिगड़ गया और हमलावरों ने चाकू निकालकर ताबड़तोड़ वार शुरू कर दिए।
घटनाक्रम और पुलिस कार्रवाई
ढाबे में पहले आरोपियों ने कुर्सियां तोड़नी शुरू कीं और माहौल बिगाड़ा। इसी बीच रायपुर के युवक पहुंचे, जिन पर अचानक हमला कर दिया गया। वारदात की सूचना मिलते ही अर्जुनी पुलिस मौके पर पहुंची और एक-दो आरोपियों को तुरंत हिरासत में ले लिया। बाकी आरोपी फरार हो गए थे, लेकिन रातभर चली सर्च ऑपरेशन के बाद सुबह तक सभी को पकड़ लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है, जो मथुराडीह, भोयना और कोर्रा गांव के रहने वाले हैं और दिहाड़ी मजदूरी करते हैं।
एसपी का बयान
धमतरी एसपी सूरज सिंह परिहार ने बताया कि सभी संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और आज शाम तक घटना की पूरी तस्वीर स्पष्ट हो जाएगी। हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद कर लिया गया है और मामले की विवेचना जारी है।