‘नन्ही शेरनी’ : 9 महीने की बच्ची ने खेल-खेल में मार डाला जहरीला सांप

जगदलपुर। परपा थाना क्षेत्र के ग्राम कोयेनार से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने गांव के लोगों को हैरान और गर्व से भर दिया है। यहां महज 9 महीने की मासूम मानवी कश्यप ने खेल-खेल में ऐसा साहसिक कारनामा कर दिखाया, जो किसी वयस्क के लिए भी सोच पाना मुश्किल है। बच्ची ने घर में खेलते समय एक जहरीले करैत सांप को पकड़कर अपने छोटे-छोटे दांतों से चबा डाला। वार इतने तेज थे कि कुछ ही पलों में सांप ने दम तोड़ दिया। सबसे बड़ी राहत की बात यह है कि इस घटना में मानवी पूरी तरह सुरक्षित है।

घर में खेलते-खेलते हुआ हादसा

घटना 13 अगस्त की है। उस दिन मानवी की मां दीपिका की तबीयत खराब थी और बाकी परिवार के लोग खेत में काम करने गए हुए थे। मां ने बच्ची को कमरे में खेलने के लिए छोड़ दिया था। इसी दौरान कमरे के दरवाजे के पीछे से एक जहरीला करैत सांप रेंगता हुआ अंदर आ गया। मानवी ने उसे खिलौना समझकर पकड़ लिया और खेल-खेल में अपने दांतों से काटना शुरू कर दिया।

करैत का अंत, बच्ची पूरी तरह सुरक्षित

मानवी के दांतों का वार इतना तेज था कि सांप कुछ ही पलों में मर गया। जब मां दीपिका ने यह नजारा देखा तो वे घबराकर तुरंत परिजनों को बुलाने लगीं। परिवार बच्ची को फौरन मेडिकल कॉलेज अस्पताल (मेकाज) ले गया, जहां डॉक्टरों ने उसे 24 घंटे अपनी निगरानी में रखा। जांच में बच्ची पूरी तरह स्वस्थ पाई गई और अगले दिन उसे छुट्टी दे दी गई।

You May Also Like

More From Author