जन्मी दो सिर, दो दिल और चार हाथ वाली बच्ची, सर्जरी की संभावना नहीं

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में एक बार फिर अनोखे स्वरूप वाली बच्ची के जन्म का मामला सामने आया है। इस नवजात के दो सिर, दो दिल, चार हाथ और दो पैर हैं, जबकि सीना और पेट एक ही है। डॉक्टरों के अनुसार बच्ची फिलहाल स्वस्थ है और एमवाय अस्पताल के पीआईसीयू (पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट) में ऑक्सीजन सपोर्ट पर है। हालांकि, सर्जरी कर उन्हें अलग करने की संभावना लगभग शून्य है।

डॉ. सुनील आर्य ने बताया कि खरगोन जिले के मोथापुरा निवासी सोनाली की डिलीवरी 13 अगस्त को एमटीएच (महाराजा तुकोजीराव) अस्पताल में हुई थी। इसके बाद उन्हें एमवाय अस्पताल रेफर किया गया, जहां इस बच्ची का जन्म हुआ। यह दंपत्ति की पहली संतान है। बच्ची की सोनोग्राफी और अन्य आवश्यक जांचें अभी की जानी बाकी हैं।

गौरतलब है कि महज 23 दिन पहले, 22 जुलाई की रात, एमटीएच अस्पताल में ही एक महिला ने ऑपरेशन के जरिए दो सिर वाली बच्ची को जन्म दिया था। लगातार ऐसे मामलों के सामने आने से डॉक्टर इसे दुर्लभ चिकित्सकीय स्थिति बता रहे हैं।

You May Also Like

More From Author