आंगनबाड़ी तोड़फोड़ की कोशिश नाकाम, महापौर और वित्त मंत्री के हस्तक्षेप से बचा बच्चों का केंद्र

रायगढ़। शहर के वार्ड नंबर 34 विनोबा नगर में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र पर रविवार को अचानक हंगामा खड़ा हो गया। बताया जा रहा है कि दो लोग कोर्ट आदेश का हवाला देकर जूटमिल पुलिस की मदद से आंगनबाड़ी को तोड़ने पहुंचे थे। लेकिन जैसे ही वार्डवासियों को इस कार्रवाई की भनक लगी, उन्होंने विरोध जताया और तुरंत महापौर जीवर्धन चौहान को सूचना दी।

वार्डवासियों के विरोध के बाद रोकी गई तोड़फोड़

जानकारी मिलते ही महापौर चौहान मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। वहां मौजूद लोगों ने उन्हें बताया कि कुछ लोग राजनीतिक रसूख का हवाला देकर आंगनबाड़ी गिराने की कोशिश कर रहे हैं। महापौर ने इस पर नाराजगी जताते हुए साफ कहा कि यह मामला उनकी जानकारी में नहीं है और बिना प्रशासनिक अनुमति के ऐसी कार्रवाई स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने तत्काल निगम कमिश्नर को फोन कर तोड़फोड़ रोकने के निर्देश दिए। इसके बाद मौके पर अफसरों की टीम पहुंची और कार्रवाई को रुकवाया गया।

महापौर की सख्ती से घबराए आरोपी

मौके पर गहमागहमी की स्थिति बन गई थी। तोड़फोड़ के लिए आए लोगों ने महापौर को मनाने की कोशिश की और राजनीतिक प्रभाव का हवाला दिया, लेकिन महापौर ने सख्ती दिखाते हुए इसे पूरी तरह अस्वीकार कर दिया। उनकी सख्त लहजे की बात सुनकर वार्डवासियों ने राहत की सांस ली, वहीं आरोपियों के हाथ-पांव फूल गए।

तीन आरोपी गिरफ्तार

वार्डवासियों की शिकायत पर पुलिस ने मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अब पूरे मामले की जांच की जा रही है कि आखिर किन परिस्थितियों में आंगनबाड़ी केंद्र पर तोड़फोड़ की कोशिश की गई।

वित्त मंत्री चौधरी का आश्वासन

घटना की जानकारी महापौर ने प्रदेश के वित्त मंत्री और रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी को दी। इसके बाद मंत्री ने वीडियो कॉल के जरिए वार्डवासियों से बात की और उन्हें भरोसा दिलाया कि बच्चों की आंगनबाड़ी को किसी भी कीमत पर नुकसान नहीं पहुंचने दिया जाएगा। उन्होंने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया और कहा कि भविष्य में यदि कोई ऐसी कोशिश करता है तो वार्डवासी उसका डटकर विरोध करें।

वार्डवासियों में खुशी

मंत्री और महापौर के हस्तक्षेप के बाद आंगनबाड़ी को सुरक्षित देखकर वार्डवासियों ने संतोष जताया। लोगों का कहना है कि यह आंगनबाड़ी 2006 से संचालित हो रही है और बच्चों की पढ़ाई-खेलने की जगह को बचाना जरूरी है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और पूरे मामले की जांच जारी है।

You May Also Like

More From Author