आकस्मिक भर्ती का फर्जी विज्ञापन जारी, जिला पंचायत सीईओ ने किया अलर्ट

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से फर्जीवाड़े का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां अज्ञात व्यक्ति ने जिला पंचायत सीईओ के नाम से एक फर्जी भर्ती विज्ञापन जारी कर लोगों को गुमराह करने की कोशिश की है। इस फर्जी विज्ञापन में कृषि विभाग, कंप्यूटर विभाग, स्वास्थ्य विभाग, सुपरवाइजर, मैनेजर और कंप्यूटर ऑपरेटर समेत कई पदों पर भर्ती निकाले जाने की बात कही गई थी।

इस मामले पर जिला पंचायत सीईओ नयनतारा सिंह तोमर ने तुरंत संज्ञान लिया और प्रेस नोट जारी किया। उन्होंने इस विज्ञापन को पूरी तरह से फर्जी और असत्य बताते हुए कहा कि जिला पंचायत या किसी भी विभाग की ओर से इस तरह का कोई विज्ञापन जारी नहीं किया गया है।

जारी किया गया फर्जी विज्ञापन:

सीईओ ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसे झांसे में न आएं और किसी भी भर्ती संबंधी जानकारी के लिए केवल विभागीय वेबसाइट या जिला पंचायत कार्यालय से ही संपर्क करें। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

CEO द्वारा फर्जी विज्ञापन का खंडन:

You May Also Like

More From Author