गांव में हाथियों का डेरा, मक्का-धान की फसल चट – दहशत में ग्रामीण

सूरजपुर जिले के प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के करंजवार गांव में इन दिनों हाथियों का आतंक छाया हुआ है। गांव के आसपास करीब 30 से 35 हाथियों का विशाल झुंड डेरा जमाए हुए है। अचानक इतनी बड़ी संख्या में हाथियों के आने से ग्रामीणों और किसानों में खौफ का माहौल है।

फसलों को पहुंचा रहे नुकसान

ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों ने खेतों में खड़ी धान और मक्का की फसलों को नुकसान पहुंचाना शुरू कर दिया है। किसानों को डर है कि अगर झुंड लंबे समय तक गांव के आसपास डटा रहा तो उनकी मेहनत पूरी तरह बर्बाद हो सकती है।

छोटे शावक भी शामिल

गांव वालों का कहना है कि हाथियों के इस झुंड में बड़े दतैल हाथियों के साथ छोटे-छोटे शावक भी शामिल हैं। इससे यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि हाथियों का झुंड लंबे समय तक इसी क्षेत्र में रह सकता है, क्योंकि शावक अभी छोटे हैं और झुंड अक्सर ऐसी स्थिति में स्थायी रूप से डेरा डाल लेता है।

वन विभाग ने संभाला मोर्चा

हाथियों की मौजूदगी की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है। विभागीय अधिकारियों ने लगातार गांव का दौरा कर हालात पर नजर रखी हुई है। ग्रामीणों से अपील की गई है कि वे हाथियों के पास न जाएं और सतर्क रहें।

You May Also Like

More From Author