लंबे समय से अनुपस्थित शिक्षिका बर्खास्त, शिक्षा विभाग की कड़ी कार्रवाई

कवर्धा। जिले में शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने और शिक्षकों की मनमानी पर रोक लगाने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी ने सख्त कदम उठाया है। पंडरिया ब्लॉक के सोनपुर प्राथमिक शाला में पदस्थ सहायक शिक्षिका ममता कुमारी साहू को लंबे समय से विद्यालय में अनुपस्थित रहने पर सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, ममता साहू जून 2019 से लगातार स्कूल नहीं आ रही थीं। विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने कई बार उनसे स्पष्टीकरण मांगा, लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिला। इस पर 28 अप्रैल 2025 को उन्हें औपचारिक नोटिस जारी किया गया। जवाब में शिक्षिका ने 26 मई 2025 को बीमारी का हवाला देते हुए मेडिकल सर्टिफिकेट प्रस्तुत किया। हालांकि, यह सर्टिफिकेट 7 मई 2025 का निकला, जबकि शिक्षिका जून 2019 से 6 मई 2025 तक बिना किसी प्रमाण के अनुपस्थित रहीं। ऐसे में उनका स्पष्टीकरण अमान्य मान लिया गया।

शासकीय नियमों के मुताबिक, तीन साल से ज्यादा अनधिकृत अनुपस्थिति पर सेवा समाप्त करने का प्रावधान है। इसी नियम के तहत जिला शिक्षा अधिकारी ने 20 अगस्त 2025 को ममता साहू को सेवा से बाहर कर दिया।

You May Also Like

More From Author