बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के प्राथमिक स्कूल कंजिया में दूसरी कक्षा में पढ़ने वाली एक सात साल की बच्ची की प्रधानपाठक ने इतनी बेरहमी से पिटाई कर दी कि उसका पैर टूट गया। इस घटना से ग्रामीणों और अभिभावकों में आक्रोश है।
जानकारी के मुताबिक, 25 जुलाई को स्कूल में पढ़ाई के दौरान छात्रा ललिता यादव क्लासरूम में अपने दोस्तों से बातचीत कर रही थी। इसी बात पर नाराज होकर प्रधानपाठक हीरालेओस टोप्पो ने बच्ची की बेरहमी से पिटाई कर दी। आरोप है कि मारपीट इतनी ज्यादा की गई कि मासूम का पैर फ्रैक्चर हो गया।
घटना के बाद बच्ची दर्द से तड़पने लगी। परिजन जब उसे अस्पताल ले गए तो डॉक्टरों ने पैर टूटने की पुष्टि की। तब से उसका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है। बच्ची का दर्द और परिवार का गुस्सा साफ झलक रहा है।
परिजनों ने जब पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, तो पहले तो मामले को दबाने की कोशिश की गई। लेकिन परिजनों के दबाव और ग्रामीणों की मांग के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्रधानपाठक हीरालेओस टोप्पो को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ किशोर न्याय अधिनियम सहित कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।