कोरबा. शहर की जर्जर सड़कों और जगह-जगह बने गड्ढों से परेशान लोगों ने अब अनोखे तरीके से विरोध जताना शुरू कर दिया है। कोरबा जिले के कुसमुंडा क्षेत्र में व्यापारियों ने सड़क पर बने गड्ढों में पानी भर जाने के बाद बाल्टी मंगाकर उन्हीं गड्ढों में नहाकर विरोध प्रदर्शन किया। इस अनोखे प्रदर्शन ने राहगीरों और स्थानीय प्रशासन का ध्यान खींचा।
एक दशक से जारी समस्या
व्यापारियों का कहना है कि कुसमुंडा मार्ग पर सड़क की बदहाली और जलभराव की समस्या पिछले एक दशक से लोगों को परेशान कर रही है। यहां फोरलेन निर्माण का कार्य तो हुआ, लेकिन इमली छापर में ओवरब्रिज का अधूरा मसला अब भी सड़क उपयोगकर्ताओं के लिए बड़ी समस्या बना हुआ है। विकास नगर कुसमुंडा फोरलेन के करीब 100 मीटर हिस्से में लगातार जलभराव रहता है। ऊपर से गड्ढों की वजह से राहगीरों और वाहन चालकों का आना-जाना बेहद मुश्किल हो गया है।
व्यापारियों का कारोबार ठप
व्यापारिक संघ के अध्यक्ष अशोक राठौर ने बताया कि पिछले दो साल से स्थिति लगातार बिगड़ रही है। खराब सड़कों और जलभराव की वजह से कारोबार बुरी तरह प्रभावित हुआ है। कॉलोनीवासियों को रोजमर्रा की आवाजाही में दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं।