यात्रियों के लिए राहत: अब 27 नवंबर तक चलेगी चर्लापल्ली-रक्सौल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

रायपुर. अगर आप आने वाले दिनों में ट्रेन से सफर करने की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए उपयोगी है। रेलवे यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दक्षिण मध्य रेलवे ने बड़ा निर्णय लिया है। चर्लापल्ली-रक्सौल-चर्लापल्ली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन, जो अभी तक 30 सितंबर तक ही चलनी थी, अब 27 नवंबर तक चलाई जाएगी। इस दौरान ट्रेनें अपने मौजूदा ठहराव, समय-सारिणी और संरचना के अनुसार ही संचालित होंगी।

रेलवे के मुताबिक, गाड़ी संख्या 07005 चर्लापल्ली-रक्सौल स्पेशल ट्रेन 6, 13, 20, 27 अक्टूबर और 3, 10, 17, 24 नवंबर को चर्लापल्ली से रवाना होगी। वहीं, गाड़ी संख्या 07006 रक्सौल-चर्लापल्ली स्पेशल ट्रेन 9, 16, 23, 30 अक्टूबर तथा 6, 13, 20, 27 नवंबर को रक्सौल से चलेगी।

इस स्पेशल ट्रेन में कुल 24 कोच होंगे। इनमें 1 प्रथम वातानुकूलित कोच, 3 वातानुकूलित 2-टियर, 2 वातानुकूलित 3-टियर, 12 स्लीपर कोच, 4 सामान्य श्रेणी कोच और 2 सीटिंग कम लगेज कोच शामिल किए गए हैं।

You May Also Like

More From Author