बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से एक बार फिर नक्सली दरिंदगी का मामला सामने आया है। मानकेलि गांव में नक्सलियों ने आदिवासी युवक सुदेश कोरसा को अगवा कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि युवक को पकड़ने के बाद नक्सलियों ने धारदार हथियार से वार कर उसकी जान ले ली। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है।
महाराष्ट्र सीमा पर 8 घंटे की भीषण मुठभेड़
इधर, छत्तीसगढ़ से सटे महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मोहला-मानपुर- अंबागढ़ चौकी जिले की सीमा से लगे कोपरशी के घने जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच आठ घंटे तक जबरदस्त मुठभेड़ चली। इस मुठभेड़ में एक पुरुष और तीन महिला नक्सली मार गिराए गए। घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार और नक्सली सामग्री बरामद की गई है।
ऐसे चला तलाशी अभियान
जानकारी के मुताबिक, गढ़चिरौली एंटी-नक्सल यूनिट को खुफिया सूचना मिली थी कि गट्टा दलम और कंपनी नंबर-10 के नक्सली कैडर जंगल में छिपे हुए हैं। इसके बाद एएसपी एम. रमेश के नेतृत्व में 19 सी-60 कमांडो और सीआरपीएफ की दो टीमें तलाशी के लिए रवाना की गईं। लगातार दो दिन से हो रही तेज बारिश के बावजूद जवान जंगल में घुसे और जैसे ही तलाशी शुरू की, नक्सलियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी।
हथियारों का जखीरा बरामद
जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई में मोर्चा संभाला और लंबी मुठभेड़ के बाद चार नक्सलियों को ढेर कर दिया। घटनास्थल से एक एसएलआर राइफल, दो आईएनएसएएस राइफल और एक 303 राइफल समेत कई हथियार मिले हैं। मारे गए नक्सलियों के शव बरामद कर गढ़चिरौली लाने की तैयारी की जा रही है।
सघन तलाशी जारी
सूत्रों के मुताबिक, भारी बारिश के बावजूद इलाके में अब भी सर्च ऑपरेशन जारी है ताकि भागे हुए नक्सलियों को भी पकड़ा जा सके। सुरक्षाबलों का कहना है कि नक्सलियों के खिलाफ इस तरह की बड़ी कार्रवाई से उनके हौसले पस्त हुए हैं।