ट्रक के गुप्त चैंबर से डेढ़ क्विंटल गांजा बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

कवर्धा : कबीरधाम जिले की चिल्फी पुलिस ने रविवार सुबह फिल्मी अंदाज में गांजा तस्करी का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने नाकेबंदी कर एक ट्रक से लगभग डेढ़ क्विंटल गांजा जब्त किया और इस धंधे में शामिल दो आरोपियों को हिरासत में लिया है. बरामद मादक पदार्थ की कीमत लाखों रुपए आंकी जा रही है.

ट्रक में बना रखा था खुफिया चैंबर

जानकारी के मुताबिक, चिल्फी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ओडिशा से एक ट्रक (नंबर PB-02-EJ-3009) दिल्ली की ओर बड़ी खेप लेकर जा रहा है. सूचना के आधार पर पुलिस ने रायपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे-30 पर चेकिंग अभियान शुरू किया. इसी दौरान संदिग्ध ट्रक जैसे ही चेकपोस्ट पर पहुंचा, उसकी तलाशी ली गई. पुलिस को ट्रक के डाला के नीचे एक खुफिया चैंबर मिला, जिसमें गांजा के 100 से अधिक पैकेट छिपाए गए थे.

दो आरोपी हिरासत में

तलाशी में जब्त किए गए पैकेट्स का वजन लगभग 1.50 क्विंटल निकला. मौके से तस्करी में शामिल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने लाया गया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि दिल्ली में यह खेप किसे सप्लाई की जानी थी और इसके पीछे किस बड़े गिरोह का हाथ है.

पुलिस की सतर्कता से बड़ी खेप पकड़ी गई

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि तस्करों ने ट्रक में ऐसा गुप्त चैंबर तैयार किया था कि सामान्य जांच में यह पकड़ में नहीं आता, लेकिन मुखबिर की पक्की सूचना और सतर्कता के चलते यह बड़ी खेप जब्त की जा सकी. पुलिस का मानना है कि आरोपियों से पूछताछ में अंतरराज्यीय गिरोह का नेटवर्क भी सामने आ सकता है.

You May Also Like

More From Author