बिलासपुर। शराब कोचिया से रकम लेकर छोड़ने के मामले में पहले ही दो आरक्षक निलंबित हो चुके हैं। अब अधीनस्थ कर्मियों पर नियंत्रण न रख पाने की वजह से रतनपुर थाना प्रभारी पर भी कार्रवाई हुई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रजनेश सिंह ने थाना प्रभारी नरेश चौहान को तत्काल प्रभाव से पुलिस लाइन में अटैच करने का आदेश जारी कर दिया है।
गौरतलब है कि पुलिस विभाग में वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अधीनस्थों पर नियंत्रण और अनुशासन बनाए रखने के निर्देश लगातार दिए जाते रहे हैं। 20 अगस्त की रात हुई बैठक में जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों, थाना और चौकी प्रभारियों को साफ तौर पर कहा गया था कि थाना प्रभारी अपने स्टाफ में अनुशासन का सख्ती से पालन करवाएं।
इसके बावजूद 26 अगस्त को रतनपुर थाने में पदस्थ आरक्षक संजय खांडे और सुदर्शन मरकाम ने बिना थाना प्रभारी को जानकारी दिए सादी वर्दी में बालाबाला ग्राम सिल्ली मोड़ स्थित कुआंजती गांव में रेड की। इस दौरान आरोप है कि उन्होंने कोचिया से रकम लेकर छोड़ दिया। घटना उजागर होने के बाद दोनों आरक्षकों को निलंबित कर दिया गया था।