पीसीसी चीफ दीपक बैज के बंगले में जबरन घुसा भाजपा कार्यकर्ता, कांग्रेस ने सुरक्षा चूक पर उठाए सवाल

रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बड़ा राजनीतिक विवाद उस समय खड़ा हो गया जब देर रात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के बंगले में भाजपा कार्यकर्ता के घुसने का मामला सामने आया। पुलिसकर्मियों ने रोकने की कोशिश की, लेकिन युवक जबरन घर के अंदर चला गया। घटना के बाद बैज ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए हैं।

बैज ने उठाए सुरक्षा को लेकर सवाल

दीपक बैज ने आरोप लगाया कि घटना से उनकी सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर खतरा पैदा हुआ है। उन्होंने कहा, “कोई भी अनजान व्यक्ति पीसीसी अध्यक्ष के घर में घुस सकता है। पुलिसकर्मियों के रोकने के बावजूद वह अंदर चला गया। क्या यह सिर्फ वीडियो बनाने के लिए था या फिर कोई बड़ी साजिश? क्या वह रेकी करने आया था? अगर कोई भी व्यक्ति इस तरह घुस सकता है तो क्या हम पर हमला भी हो सकता है?”
बैज ने सरकार से मांग की है कि इस मामले को गंभीरता से लिया जाए और जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की जाए।

कांग्रेस ने थाने में दर्ज कराई शिकायत

घटना को लेकर कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू ने गंज थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने पुलिस से मांग की है कि अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की जाए। कांग्रेस ने सवाल उठाया है कि जब जेड-प्लस सुरक्षा प्राप्त नेता के घर में कोई घुस सकता है तो आम नागरिकों की सुरक्षा की गारंटी कौन देगा। कांग्रेस का यह भी आरोप है कि सरकार जानबूझकर पीसीसी चीफ की सुरक्षा को खतरे में डाल रही है।

भाजपा कार्यकर्ता ने किया ‘रीक्रिएट’

इस घटना के केंद्र में रहे भाजपा कार्यकर्ता गंधर्व पांडे ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर साफ किया कि उन्होंने यह सब जानबूझकर किया। उन्होंने कहा कि यह कदम उन्होंने जगदलपुर सर्किट हाउस में हुई घटना को रीक्रिएट करने के लिए उठाया है।
गंधर्व पांडे ने कहा, “मंत्री केदार कश्यप पर जो आरोप लगाए गए हैं, वे पूरी तरह से झूठ और भ्रामक हैं। कांग्रेस एक टूलकिट के जरिए जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही है। अब जनता जाग चुकी है और भाजपा का हर कार्यकर्ता इस झूठ के खिलाफ खड़ा है। जिस भाषा में समझोगे, उसी भाषा में जवाब मिलेगा। झूठ के खिलाफ सच की जीत होगी।”

You May Also Like

More From Author