राजधानी में जल संकट: लीकेज मरम्मत के कारण शनिवार सुबह नहीं आएगा पानी


रायपुर। राजधानी रायपुर की 32 पानी टंकियों में से 13 टंकियों को शनिवार सुबह पानी नहीं मिलेगा। निगम के जलप्रदाय विभाग ने भाठागांव मेन रोड के किनारे से जा रही सात में से पांच पाइपलाइन में लीकेज का पता लगाने और उसकी मरम्मत के लिए पानी बंद करने का निर्णय लिया है।

जलकार्य विभाग के कार्यपालन अभियंता नरसिंग फरेंद्र ने बताया कि 150 एमएलडी फिल्टर प्लांट की 1400 एमएम व्यास वाली एचएस राइजिंग पाइपलाइन में भाठागांव चौक के पास लीकेज मिली है। मरम्मत के लिए शुक्रवार रात 10 घंटे का शटडाउन लिया गया, जिसके कारण शनिवार सुबह फिल्टर प्लांट से पानी भरने वाली टंकियां पूरी तरह से भरी नहीं होंगी।

इस कारण भाठागांव, चंगोराभाठा, कुशालपुर, डीडीनगर, ईदगाहभाठा, सरोना, टाटीबंध, कोटा, कबीर नगर, जरवाय, गोगांव, मठपुरैना, लालपुर, अमलीडीह, अवंति विहार, मण्डी, मोवा, सद्धू, दलदलसिवनी, रामनगर, कचना, आमासिवनी, देवपुरी, बोरियाखुर्द, जोरा, भनपुरी नया, रायपुरा, कुकुरबेड़ा टंकी और नया 80 एमएलडी प्लांट से पानी भरने वाली बैरनबाजार नया, देवेन्द्र नगर नया, संजय नगर और मोतीबाग टंकियों में सुबह पानी सप्लाई नहीं होगी।

निगम ने बताया कि शनिवार शाम से जलप्रदाय सामान्य रूप से बहाल कर दिया जाएगा।

You May Also Like

More From Author