रिकवरी एजेंट ने पैसों के विवाद में कंपनी ऑफिस में लगाई आग, दो गिरफ्तार

बिलासपुर। न्यायधानी बिलासपुर में शुक्रवार रात आगजनी की सनसनीखेज घटना सामने आई। तारबाहर थाना क्षेत्र के विनोबानगर स्थित रिलायबल कंपनी के दफ्तर में पेट्रोल डालकर दरवाजे में आग लगा दी गई। इस घटना में दफ्तर का दरवाजा पूरी तरह जलकर खाक हो गया।

पैसों को लेकर विवाद से उपजी वारदात

पुलिस के मुताबिक कोरबा निवासी रिकवरी एजेंट अनुराग पटेल का कंपनी मालिक से करीब डेढ़ लाख रुपए की रिकवरी राशि को लेकर विवाद चल रहा था। आरोप है कि यह रकम उसने कंपनी में जमा नहीं की थी। इसी विवाद के चलते उसने अपने साथियों के साथ मिलकर ऑफिस में आग लगाने की योजना बनाई।

देर रात आग लगने की सूचना

शुक्रवार देर रात कंपनी स्टाफ को फोन पर सूचना मिली कि दफ्तर के दरवाजे में आग लगी है। जब कर्मचारी मौके पर पहुंचे तो दरवाजा जलकर राख हो चुका था। आसपास के लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की और पुलिस को सूचना दी।

आरोपी पर कार्रवाई

पुलिस जांच में पता चला कि अनुराग पटेल अपने साथियों के साथ पेट्रोल डालकर आग लगाने के बाद फरार हो गया था। तारबाहर पुलिस ने कंपनी मालिक की शिकायत पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपी की तलाश जारी है।

You May Also Like

More From Author