कोरबा में हाथी का कहर: पसान बस्ती में तीन घंटे तक उत्पात, ग्रामीण छतों पर चढ़कर बचाते रहे जान

कोरबा। छत्तीसगढ़ में हाथियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। ताजा घटना कोरबा जिले के पसान ग्राम पंचायत की है, जहां एक दंतैल हाथी ने रविवार रात जमकर उत्पात मचाया। हाथी ने बस्ती में घुसकर मकान, दुकान, कार और बाइक तोड़ डाले और ग्रामीणों को खदेड़ते हुए दहशत फैलाकर रख दी।

तीन घंटे तक मचाया हंगामा

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दंतैल हाथी करीब तीन घंटे तक बस्ती में विचरण करता रहा। उसकी चिंघाड़ सुनकर लोग दहशत में आ गए और अपनी जान बचाने के लिए घर की छतों पर चढ़ गए। हालांकि खौफ के इस माहौल में भी कई लोग वीडियो बनाने और सेल्फी लेने से नहीं चूके। सौभाग्य से कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई।

वन विभाग ने खदेड़ा जंगल की ओर

पसान के डिप्टी रेंजर ईश्वर दास मानिकपुरी ने बताया कि सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हाथी को जंगल की ओर खदेड़ने की कार्रवाई की गई। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि ऐसे मौके पर सतर्क रहें और भीड़ न लगाएं, क्योंकि जरा-सी लापरवाही बड़ा हादसा कर सकती है।

You May Also Like

More From Author