रायपुर में न्यूड पार्टी और स्ट्रेंजर हाउस पार्टी विवाद : NSUI का विरोध, पुलिस की बड़ी कार्रवाई

रायपुर। राजधानी रायपुर में हाल ही में सामने आए न्यूड स्ट्रेंजर पार्टी जैसे आपत्तिजनक और अश्लील आयोजनों को लेकर NSUI रायपुर ने कड़ा विरोध दर्ज कराया है। संगठन ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए हाइपर क्लब का स्थायी लाइसेंस तत्काल प्रभाव से रद्द करने की मांग की है।

प्रदेश सचिव कुणाल दूबे और जिला उपाध्यक्ष तारिक अनवर खान के नेतृत्व में बड़ी संख्या में NSUI कार्यकर्ताओं ने आबकारी विभाग कार्यालय का घेराव किया। उनका आरोप है कि हाइपर क्लब में पहले भी गोलीकांड, देर रात तक शराब परोसना, नाबालिगों को प्रवेश देना और धार्मिक गीतों पर आपत्तिजनक गतिविधियों जैसे गंभीर मामले सामने आ चुके हैं।

संगठन ने यह भी कहा कि पूर्व में क्लब का वन डे लाइसेंस 25 दिनों के लिए रद्द कराया गया था, इसके बावजूद आबकारी विभाग ने स्थायी लाइसेंस जारी कर दिया, जो प्रशासन की गंभीर लापरवाही और मिलीभगत को दर्शाता है। NSUI ने क्लब संचालकों और नियमों की अनदेखी करने वाले अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ अश्लील पोस्टर, पुलिस ने आरोपी को पकड़ा

13 सितंबर 2025 को इंस्टाग्राम पर एक न्यूड पार्टी का पोस्टर वायरल हुआ था, जिसमें युवाओं को रायपुर में बिना कपड़ों की पार्टी में शामिल होने का निमंत्रण दिया गया था। हालांकि लोकेशन का खुलासा नहीं किया गया था।

मामला सामने आते ही पुलिस ने स्वतः संज्ञान लिया और थाना तेलीबांधा में धारा 4 स्त्री अशिष्ट रूपण प्रतिषेध अधिनियम, धारा 67 आईटी एक्ट और धारा 79 भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध पंजीबद्ध किया।

एंटी क्राइम और साइबर यूनिट की जांच में इंस्टाग्राम आईडी @sinful_writer1 का संचालन मध्यप्रदेश के अनुपपुर जिले के बिजूरी निवासी 20 वर्षीय आदर्श अग्रवाल द्वारा किया जाना सामने आया। पुलिस टीम ने दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया और उसके पास से एक आईफोन जब्त किया।

“Stranger House Party” से पहले ही 7 गिरफ्तार

न्यूड पार्टी पोस्टर विवाद के बाद 21 सितंबर को “Stranger House Party” का पोस्टर भी वायरल हुआ, जिसमें युवाओं से अपनी शराब खुद लाने की बात कही गई थी। इस मामले में पुलिस ने आयोजन से पहले ही कार्रवाई करते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनमें पार्टी आयोजक, फार्महाउस मालिक, सोशल मीडिया और डिजिटल प्रमोटर तक शामिल हैं।

You May Also Like

More From Author