रायपुर पुलिस का बड़ा छापा: 7 क्लब और 7 रेस्टोरेंट/ढाबों पर नियम उल्लंघन के आरोप में कार्रवाई

रायपुर। राजधानी रायपुर में पुलिस ने देर रात क्लब, रेस्टोरेंट और ढाबों पर आकस्मिक जांच अभियान चलाकर नियमों का उल्लंघन करने वाले प्रतिष्ठानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। जांच में 7 क्लब और 7 रेस्टोरेंट/ढाबों पर नियमों का उल्लंघन पाया गया। सभी के खिलाफ पंचनामा तैयार कर कलेक्टर और निगम आयुक्त को लाइसेंस निरस्तीकरण के लिए प्रतिवेदन भेजा गया है। जल्द ही इन प्रतिष्ठानों पर ताले लगने की संभावना है।

रायपुर एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने बताया कि निर्धारित समयावधि के बाद भी संचालन करने वाले क्लब, ढाबा, रेस्टोरेंट और होटल संचालकों पर कार्रवाई की गई। कल रात राजधानी के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 15 से अधिक टीमों द्वारा आकस्मिक चेकिंग की गई।

क्लबों में नियम उल्लंघन करने वाले प्रतिष्ठान:

  • हाइपर क्लब, तेलीबांधा
  • जोक पब, शीतल इंटरनेशनल, तेलीबांधा
  • मोका बार एंड रेस्टोरेंट
  • होटल क्लेरेंस
  • सिमर्स बार
  • आईपी क्लब, नवा रायपुर
  • पियानो क्लब, शैमरॉक जॉर्डन

रेस्टोरेंट और ढाबों में नियम उल्लंघन:

  • एमपी किचन, जोरा तेलीबांधा
  • शेफ किचन, मरीन ड्राइव
  • स्नो बेरी आइसलैंड, मरीन ड्राइव
  • कैफे केपवाइस रेस्टोरेंट, मरीन ड्राइव
  • ढाबा शाबा, विधानसभा
  • प्रिंस ढाबा, विधानसभा
  • राजू ढाबा, विधानसभा

इन सभी प्रतिष्ठानों के संचालकों और मैनेजरों द्वारा निर्धारित समय के बाद भी शराब परोसी जा रही थी, जिसके चलते आबकारी लाइसेंस और गुमास्ता निरस्त करने की कार्रवाई की जा रही है।

You May Also Like

More From Author