SIR पर सियासत गरमाई: डिप्टी सीएम विजय शर्मा का कांग्रेस पर वार

रायपुर। बिहार में स्पेशल समरी रिवीजन (SIR) को लेकर निकाली गई कांग्रेस की वोट अधिकार यात्रा पर सियासी संग्राम छिड़ गया है। इस मुद्दे पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कांग्रेस और राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया है।

विजय शर्मा ने कहा कि कांग्रेस को भ्रामक प्रचार नहीं करना चाहिए। यदि मतदाता सूची में गड़बड़ी है तो इसका मतलब यह नहीं कि मतदान प्रक्रिया में भी गड़बड़ी होगी।

“राहुल गांधी को यह तक नहीं पता कि वोटिंग और मतगणना कैसे होती है।” – विजय शर्मा

डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि SIR का उद्देश्य मतदाता सूची में संशोधन, परिवर्तन और विलोपन करना होता है, इसलिए कांग्रेस को इसका विरोध नहीं करना चाहिए।

साथ ही उन्होंने सवाल उठाया –
“क्या कांग्रेस अपनी वोट बैंक बचाना चाहती है?
अगर किसी बांग्लादेशी का नाम वोटर लिस्ट में है तो उसे हटाया जाएगा।
आखिर कांग्रेस को किसके हटने का डर सता रहा है? कौन-सा वोट बैंक कांग्रेस मतदाता सूची में बनाए रखना चाहती है?”

You May Also Like

More From Author