मां बम्लेश्वरी नवरात्रा: रेलवे ने डोंगरगढ़ स्टेशन पर अस्थाई ठहराव और स्पेशल ट्रेन की सुविधा की घोषणा

रायपुर। डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर में नवरात्र पर्व के अवसर पर दूर-दूर से श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। उनके सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने 22 सितंबर से 1 अक्टूबर तक डोंगरगढ़ स्टेशन पर पांच ट्रेनों का अस्थाई ठहराव देने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही स्पेशल ट्रेन और कुछ अन्य ट्रेनों का विस्तार भी किया गया है, ताकि यात्रियों को किसी तरह की असुविधा न हो।

रेलवे द्वारा अस्थाई ठहराव देने वाली ट्रेनों में 20843/20844 बिलासपुर–भगत की कोठी एक्सप्रेस, 20845/20846 बिलासपुर–बीकानेर एक्सप्रेस, 12851/12852 बिलासपुर–चेन्नई एक्सप्रेस, 12849/12850 पुणे–बिलासपुर एक्सप्रेस और 12772/12771 रायपुर–सिकंदराबाद एक्सप्रेस शामिल हैं।

इसके अलावा गोंदिया–दुर्ग मेमू पैसेंजर को रायपुर तक बढ़ा दिया जाएगा, जिससे यात्रियों को बेहतर सुविधा मिले। इसी के साथ 06886/06885 डोंगरगढ़–दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन भी चलाई जाएगी। रेलवे का यह कदम नवरात्र के दौरान श्रद्धालुओं की यात्रा को सहज और आरामदायक बनाने के उद्देश्य से उठाया गया है।

You May Also Like

More From Author