बिलासपुर। न्यायधानी में सोशल मीडिया ट्रेंड के नाम पर कानून तोड़ने का मामला फिर सामने आया है। रतनपुर बाईपास रोड पर दर्जनभर युवकों ने सड़क पर ही दोस्त का बर्थडे मनाया, तलवार से केक काटा और पटाखे फोड़कर जमकर हंगामा किया। इस दौरान युवकों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
सड़क पर बर्थडे पार्टी का हंगामा
जानकारी के मुताबिक, करीब 14-15 युवक स्कूटी पर चार केक लेकर पहुंचे। उन्होंने बीच सड़क पर केक रखा और अपने दोस्त से तलवार से केक कटवाया। इसके बाद तेज आवाज़ में पटाखे फोड़कर जश्न मनाया। इस दौरान युवकों ने फिल्मी अंदाज में डायलॉगबाजी करते हुए रील्स भी बनाई। सड़क पर अचानक हुई इस हरकत से राहगीर परेशान हो गए और यातायात भी प्रभावित हुआ।
पुलिस हरकत में
वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि ट्रैफिक बाधित करने और सार्वजनिक जगह पर खतरनाक तरीके से जश्न मनाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। सीसीटीवी फुटेज और सोशल मीडिया क्लिप के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है।
पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
यह पहली बार नहीं है जब बिलासपुर में इस तरह का मामला सामने आया हो।
- इससे पहले ग्राम लावर के फार्महाउस में जन्मदिन मनाने जा रहे कुछ युवक मस्तूरी रोड पर अपनी कारों से स्टंट कर रहे थे।
- राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 49 पर उनकी लापरवाही से जाम की स्थिति बन गई थी।
- उस मामले में पुलिस ने 18 कारें जब्त की थीं और संबंधित युवकों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की थी।